scorecardresearch
 

पद्म पुरस्‍कारों का एलान हुआ, वीवीएस लक्ष्‍मण को पद्मश्री

पद्म पुरस्‍कार 2010 की घोषणा कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को पद्मश्री से नवाजा जायेगा जबकि संगीतकार खय्याम और गुजरे जमाने की बॉलिवुड ऐक्ट्रेस वहीदा रहमान को पद्म भूषण दिया जाएगा.

Advertisement
X

पद्म पुरस्‍कार 2010 की घोषणा कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को पद्मश्री से नवाजा जायेगा जबकि संगीतकार खय्याम और गुजरे जमाने की बॉलिवुड ऐक्ट्रेस वहीदा रहमान को पद्म भूषण दिया जाएगा.

Advertisement

जो नाम अब तक सामने आए हैं वो इस प्रकार है:

पद्म भूषणः अभिनेत्री वहीदा रहमान, संगीतकार खय्याम, ब्रजेश मिश्रा.

पद्म विभूषणः एल. सी. जैन

पद्म श्रीः क्रिकेटर वी. वी. एस. लक्ष्मण, अभिनेत्री काजोल, पहलवान सुशील कुमार, शूटर गगन नारंग, डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रपति मेजर लैशराम ज्योतिन को मरणोपरांत अशोक चक्र से भी सम्मानित करेंगी. उनके साथ 5 सैनिकों को कीर्ति चक्र और 21 लोगों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा.

गौरतलब है कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान और सेवाएं प्रदान करने के लिये चुनिंदा हस्तियों को पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार दिये जाते हैं.

इन पुरस्कारों की घोषणा हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले की जाती है. पिछले वर्ष 130 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया था.

Advertisement

इन पुरस्कारों के लिये पद्म पुरस्कारों की परीक्षण समिति (सर्च कमेटी) को राज्य सरकारों, केंद्र के मंत्रियों तथा अन्य वर्ग की ओर से विभिन्न लोगों के बारे में नामांकन प्राप्त होते हैं. ये नामांकन गृह मंत्रालय के पास आते हैं जो इसे पुरस्कार चयन समिति (अवॉर्ड्स कमेटी) के समक्ष रखता है.

Advertisement
Advertisement