scorecardresearch
 

पेस-भूपति को मियामी खिताब, नंबर 1 जोड़ी बने

भारतीय क्रिकेट विश्व कप जीत की खुशी बढ़ाते हुए अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति ने सोनी एरिक्सन टेनिस ओपन जीतकर सत्र का दूसरा खिताब अपने नाम किया.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय क्रिकेट विश्व कप जीत की खुशी बढ़ाते हुए अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और महेश भूपति ने सोनी एरिक्सन टेनिस ओपन जीतकर सत्र का दूसरा खिताब अपने नाम किया. इस खिताबी जीत से यह भारतीय जोड़ी एटीपी विश्व टूर युगल टीम रैंकिग में पहले नंबर पर पहुंच गयी.

तीसरी वरीय भूपति और पेस की जोड़ी ने बेलारूस के मैक्स मिर्नयी और कनाडा के डेनियल नेस्टर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-7, 6-2, 10-5 से परास्त किया.

पेस ने पिछले साल लुकास डलूही के साथ यह खिताब हासिल किया लेकिन भूपति का यह क्रैंडन पार्क में कैरियर की पहली ट्राफी थी.

भूपति ने सोनीएरिक्सन डाट काम से कहा, ‘हमारे जीत का राज यह है कि हम बतौर टीम कोशिश करते रहते हैं. जैसा कि लिएंडर ने कहा कि हमने हफ्ते का अपना सर्वश्रेष्ठ मैच नहीं खेला था. हम चारों शुरू में थोड़े डगमगाये हुए थे.’

Advertisement
Advertisement