scorecardresearch
 

पेस-भूपति आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में

लिएंडर पेस और महेश भूपति की स्टार भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल में तीन सेट तक चले संघषर्पूर्ण मुकाबले में मार्सेल ग्रेनोलर्स और टोमी रोब्रेडो की जोड़ी को हराकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X

Advertisement

लिएंडर पेस और महेश भूपति की स्टार भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल में तीन सेट तक चले संघषर्पूर्ण मुकाबले में मार्सेल ग्रेनोलर्स और टोमी रोब्रेडो की जोड़ी को हराकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

आस्ट्रेलियन ओपन जीतने के लिए नौ साल बाद जोड़ी बनाकर खेल रहे पेस और भूपति ने 13वीं वरीय स्पेनिश जोड़ी को एक घंटे और 52 मिनट में 6-4, 4-6, 6-4 से हराया.

क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना रोहन बोपन्ना और आयसम उल हक कुरैशी की भारत और पाकिस्तान की जोड़ी तथा फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से होगा.

पेस और भूपति ने अच्छी शुरूआत की और पहला सेट मात्र 33 मिनट में अपने नाम कर लिया. लेकिन ग्रेनोलर्स और रोबड्रो ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए मैच को निर्णायक सेट में खींच दिया जिसमें भारतीय जोड़ी ने 42 मिनट में जीत दर्ज की.

Advertisement

पेस और भूपति की जोड़ी ने आज अपने सभी ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया. इस जोड़ी को दो मौके मिले और उन्होंने दोनों बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़ दी. ग्रेनोलर्स और रोबड्रो हालांकि चार में से दो ही मौकों को भुना पाये.

Advertisement
Advertisement