सर्वोच्च वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी लियेंडर पेस और महेश भूपति ने बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता स्टेन्स वावरिंका और फ्रैंक डानसेविक की जोड़ी को 3-6, 7-6 (8) और 10-4 से हरा कर एयरसेल चेन्नई एटीपी ओपन टूर्नामेंट के डबल्स में अपनी जीत दर्ज की.
एटीपी सर्किट में इस जोड़ी ने नौ साल बाद एक साथ मैदान में उतर कर जीत दर्ज की है.