scorecardresearch
 

पेस, भूपति ने चेन्नई ओपन के डबल्स में हासिल की जीत

सर्वोच्च वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी पेस और भूपति ने स्टेन्स वावरिंका और फ्रैंक डानसेविक की जोड़ी को हरा कर चेन्नई एटीपी ओपन टूर्नामेंट के डबल्स में जीत दर्ज की.

Advertisement
X

सर्वोच्च वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी लियेंडर पेस और महेश भूपति ने बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता स्टेन्स वावरिंका और फ्रैंक डानसेविक की जोड़ी को 3-6, 7-6 (8) और 10-4 से हरा कर एयरसेल चेन्नई एटीपी ओपन टूर्नामेंट के डबल्स में अपनी जीत दर्ज की.

Advertisement

एटीपी सर्किट में इस जोड़ी ने नौ साल बाद एक साथ मैदान में उतर कर जीत दर्ज की है.

Advertisement
Advertisement