scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपन: पेस-स्टेपानेक की जोड़ी सेमीफाइनल में

भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है.

Advertisement
X
लिएंडर पेस
लिएंडर पेस

भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की जोड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है.

Advertisement

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को खेले गए युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी ने अमेरिका के एरिक बुटोरेक और ब्राजील के ब्रूनो सोआरेस की 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-4, 7-6(7-4) से शिकस्त दी.

सेमीफाइनल मुकाबले में पेस और स्टेपानेक की जोड़ी का सामना बेलारूस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डेनिएल नेस्टर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा. मिर्नी और नेस्टर की जोड़ी ने मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेज और जर्मनी के क्रिस्टोफर कस की 12वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-1, 6-7(4-7), 6-2 से मात दी.

Advertisement
Advertisement