scorecardresearch
 

भारत से वार्ता में सेना भी ‘भागीदार’: हिना रब्बानी

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने सबसे तरजीही देश के मुद्दे से अपनी सरकार के पीछे नहीं हटने के दावा करते हुए कहा है कि भारत के साथ वार्ता में पाकिस्तानी सेना एक ‘भागीदार’ है और वह द्विपक्षीय रिश्तों को सुधारने का समर्थन करती है.

Advertisement
X
हिना रब्बानी खार
हिना रब्बानी खार

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने सबसे तरजीही देश के मुद्दे से अपनी सरकार के पीछे नहीं हटने के दावा करते हुए कहा है कि भारत के साथ वार्ता में पाकिस्तानी सेना एक ‘भागीदार’ है और वह द्विपक्षीय रिश्तों को सुधारने का समर्थन करती है.

Advertisement

हिना ने यह बयान इस सवाल के जवाब में दिया कि भारत के साथ वार्ता और उसे सबसे तरजीही देश का दर्जा दिए जाने के कदम पर सेना को विश्वास में लिया गया था. उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ वार्ता की प्रक्रिया में सेना एक ‘भागीदार’ है. भारत के साथ वार्ता में पाकिस्तान की सेना एवं दूसरे सभी राष्ट्रीय संस्थानों को विश्वास में लिया गया है और इस प्रक्रिया का पूरा समर्थन करते हैं.’

कश्मीर मुद्दे का हवाला देते हुए हिना ने कहा कि पाकिस्तान इस पर भारत के साथ परिणामोन्मुखी संवाद की उम्मीद करता है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ वार्ता प्रक्रिया में पाकिस्तान ने उम्मीद से बढ़कर हासिल किया है. हिना ने कहा, ‘हमारी विदेश नीति का प्रमुख बिंदु यह है कि पड़ोसी देशों के साथ मित्रवत संबंध विकसित किया जाए. हम उकसाने और प्रतिक्रिया वाली नीति पर यकीन नहीं करते.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कैबिनेट ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को सामान्य बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी और सबसे तरजीही देश का दर्जा इस पूरी प्रक्रिया का एक अंग है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दावा किया कि भारत को सबसे तरजीही देश का दर्जा देने के मुद्दे से पाकिस्तान पीछे नहीं हटा है.

उन्होंने कहा, ‘मीडिया में यह संदेश गया है कि पाकिस्तान ने सबसे तरजीही देश के मुद्दे पर फैसला कर लिया था और फिर इससे पीछे हट गया. यह पूरी तरह गलत है. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि हम इस मुद्दे को लेकर अपने रुख पर अडिग हैं.’

Advertisement
Advertisement