पाकिस्तान ने गुप्त तरीके से अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम में तेजी लाते हुए अपने जखीरे में 70 से 90 परमाणु हथियार जमा कर लिये हैं. जबकि इसके मुकाबले भारत के पास कथित रूप से केवल 60 से 80 परमाणु हथियार ही हैं.
द डेली टेलीग्राफ की एक खबर के अनुसार, अमेरिका की परमाणु निगरानी संस्था ‘द इंस्टीट्यूट फार साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्यूरिटी’ ने उपग्रह से मिली तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि पाकिस्तान के गोपनीय खुशाब तृतीय रिएक्टर में कूलिंग टावरों की पूरी पंक्ति बनकर तैयार हो गई है.
खबर के अनुसार, इसका मतलब है कि यह संयंत्र कुछ महीनों में कार्य करना शुरू कर देगा. इससे पाकिस्तान परमाणु हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले प्लूटोनियम का उत्पादन तेज कर लेगा. पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ के बावजूद खुशाब तृतीय संयंत्र में कार्य तेज गति से जारी है. इस बाढ़ में करीब 27 अरब पाउंड का नुकसान हुआ है.
बुलेटिन ऑफ एटॉमिक साइंसेज की रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि पाकिस्तान ने भारत के कथित 60 से 80 परमाणु हथियारों के मुकाबले अपने परमाणु हथियारों की संख्या 70 से 90 कर ली है. इसके साथ ही उसके पास और 90 हथियार बनाने के लिए सामग्री मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में दो परमाणु रिएक्टर बनाने की चीन की योजना से अमेरिका काफी चिंतित है.