पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि वह दक्षिण एशिया में विवादों के समाधान, खास तौर पर कश्मीर समस्या के समाधान के लिए काम करे. पाकिस्तान का दावा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान दक्षिण एशिया में शांति की कुंजी है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर में हालिया अशांति के बारे में कहा कि अंतरआत्मा से विचार करने वाला कोई भी व्यक्ति असहाय कश्मीरी युवाओं के खिलाफ सुरक्षा बलों के उपयोग की उपेक्षा नहीं कर सकता.
कुरैशी ने कहा कि उस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास कायम करने के लिए जरूरी है कि अमेरिका दक्षिण एशिया में विवादों के समाधान के लिए काम करे. इसकी शुरूआत कश्मीरी लोगों के लिए न्याय से होनी चाहिए. कुरैशी ने यह वक्तव्य ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूट और एशिया सोसाइटी की ओर से आयोजित एक समारोह में दिए.
पाकिस्तानी मंत्री ने तर्क दिया कि पाकिस्तान की रूचि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता में है, लेकिन यह संभावना कश्मीर में हाल ही में हुई घटनाओं के कारण खतरे में है.