scorecardresearch
 

पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, गोलीबारी में जवान शहीद

पाकिस्तानी सैनिकों ने महज दो दिनों के भीतर चौथी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया.

Advertisement
X

पाकिस्तानी सैनिकों ने महज दो दिनों के भीतर चौथी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया.

Advertisement

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बीती रात लगभग साढ़े 10 बजे पिंडी, माला बेला और चग फगवाड़ी सीमा चौकियों पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की, जिस पर दोनों ओर से रात के साढ़े बारह बजे तक गोलीबारी जारी रही.

पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का जवान के हरी प्रसाद शहीद हो गया, जबकि रूप सिंह नाम का ग्रामीण घायल हो गया. जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ के महानिरीक्षक एके सरोलिया ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने परगवाल के चक फगवाड़ी सीमा चौकी में सुबह के लगभग पांच बजे गोलीबारी की. सरोलिया ने बताया कि यह गोलीबारी एक घंटे से अधिक समय तक जारी रही.

सीमा रेखा पर पहरा दे रहे बीएसएफ के जवानों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसपर दोनों ओर से गोलीबारी हुई. हालांकि, यह गोलीबारी कुछ देर बाद थम गई और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को चक फगवाड़ी सीमा चौकी पर भी गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ का जवान सुल्तान अली शहीद हो गया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार की रात पुंछ सेक्टर के कृष्णागटी में स्थित नियंत्रण रेखा पर अग्रिम मोर्चे पर भी गोलीबारी की थी. बीएसएफ के उप महानिरीक्षक जेएस ओबरॉय ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने एक चौकी और एक रात्रि गश्त दल पर गोलीबारी की थी. इस बीच, बीएसएसएफ ने मंगलवार को एक फ्लैग बैठक में पाकिस्तानी रेंजरों के समक्ष विरोध दर्ज कराया था.

पाकिस्तानी सैनिकों ने इस साल कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले महीने भी संघर्ष विराम का उस वक्त उल्लंघन किया था, जब उन्होंने जम्मू में स्थित एक अग्रिम चौकी पर 21 जून को गोलीबारी की थी.

Advertisement
Advertisement