scorecardresearch
 

पाक सेना कर सकती है हर खतरे का सामना: कयानी

पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने दावा किया है कि देश की सेना साजो सामान से पूरी तरह से लैस है और परपंरागत तथा गैर परंपरागत खतरों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने दावा किया है कि देश की सेना साजो सामान से पूरी तरह से लैस है और परपंरागत तथा गैर परंपरागत खतरों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है.

जनरल कयानी ने कहा कि सामाजिक राजनीतिक और प्रशासनिक सौहार्दीकरण तथा सैन्य नीतियां पाकिस्तान में शांति और स्थिरता लायेंगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना उत्साह से लबरेज है और हर प्रकार के खतरे का सामना कर सकती है.

उन्होंने जनता द्वारा सेना का समर्थन किये जाने की प्रशंसा की और कहा कि उसके कामों को देश की जनता का समर्थन है. उन्होंने कहा कि सेना को आधुनिक बनाने के लिये सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement