scorecardresearch
 

पाक क्रिकेट पर फिक्सिंग का साया, नो बॉल के लिए फिक्सिंग की

पाकिस्तान क्रिकेट पर फिर से मैच फिक्सिंग के विवाद का खतरा मंडरा रहा है और इंग्लैंड में मौजूद टीम प्रबंधन ने पुष्टि की कि स्काटलैंड यार्ड मौजूदा लार्डस टेस्ट में ‘स्पाट फिक्सिंग’ के लिये कुछ खिलाड़ियों पर रिश्वत लेने की जांच कर रहा है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट पर फिर से मैच फिक्सिंग के विवाद का खतरा मंडरा रहा है और इंग्लैंड में मौजूद टीम प्रबंधन ने पुष्टि की कि स्काटलैंड यार्ड मौजूदा लार्डस टेस्ट में ‘स्पाट फिक्सिंग’ के लिये कुछ खिलाड़ियों पर रिश्वत लेने की जांच कर रहा है.

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर यावद सईद ने कहा, ‘स्काटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने टीम के होटल का दौरा किया, जहां उन्होंने कप्तान सलमान बट, तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और विकेटकीपर कामरान अकमल का बयान लिया.’ लंदन के ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ टैबलायड ने इन चार और अन्य तीन खिलाड़ियों को ‘स्पाट फिक्सिंग’ रैकेट में लिप्त होने की बात लिखी है.

इस टैबलायड ने कथित रूप से लिखा है कि पाकिस्तान के एक व्यक्ति मजहर माजिद ने इन खिलाड़ियों को श्रृंखला और लार्डस टेस्ट में नो बाल और वाइड गेंद फेंकने के लिये रिश्वत दी थी जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

टैबलायड ने दावा किया है कि वीडियो सबूतों ने इन खिलाड़ियों के लिप्त होने की पुष्टि की है जिसके बारे में स्काटलैंड यार्ड को बता दिया गया है और इसी के बाद ही फिक्सिंग रैकेट की जांच शुरू हुई.

यावर ने हालांकि इस बात से इंकार किया कि पुलिस ने खिलाड़ियों के कमरों में छापे लगाये, जहां उन्हें पैसे मिले और उन्होंने खिलाड़ियों के लैपटाप और फोन जब्त कर लिये. उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने मुझसे भी बात की थी और हम उन्हें हर तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें जो भी सूचना चाहिए, हम मुहैया करा रहे हैं.’ लेकिन सूत्रों ने कहा कि स्काटलैंड यार्ड जासूसों को खिलाड़ियों के कमरों से छापा मारने के बाद कुछ सबूत मिले हैं.{mospagebreak}

यावर ने पुष्टि की कि उन्होंने मदद के लिये लंदन में पाकिस्तानी उच्चायोग को संपर्क किया और कहा, ‘उच्चायुक्त इस संबंध में स्काटलैंड यार्ड के संपर्क में हैं. हम उनकी पूरी मदद कर रहे हैं.’ यावर ने कहा कि स्काटलैंड यार्ड ने उन्हें बताया कि स्पाट फिक्सिंग की जांच में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने कुछ खुलासे किये हैं.

पाकिस्तानी टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार स्काटलैंड यार्ड खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे. एक सूत्र ने कहा, ‘इसलिये खिलाड़ी दिन का खेल समाप्त होने के बाद होने वाली अनिवार्य प्रेस कांफ्रेस में शिरकत किये बिना जल्दी होटल रवाना हो गये.’
ऐसा पहली बार नहीं है, जब कामरान अकमल का नाम मैच फिक्सिंग में आया हो. इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई टूर के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कोच इंतिखाब आलम और सहायक कोच आकिब जावेद (जो अब भी टीम के साथ हैं) ने भी सिडनी टेस्ट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए कामरान के सट्टेबाजों के साथ लिप्त होने का संदेह व्यक्त किया था.

Advertisement

दिलचस्प बात है कि ‘जंग’ अखबार के संवाददाता ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स टेस्ट के दौरान एक रिपोर्ट दी थी, जिसमें मजहर और तारीक माजिद दो भाईयों के पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में मौजूद होने की बात लिखी थी जो खिलाड़ियों के एजेंट के रूप में उनसे बात कर रहे थे.

Advertisement
Advertisement