पाकिस्तान क्रिकेट पर मैच फिक्सिंग का साया फिर से गहराने लगा है और उससे जुड़े कुछ अन्य मैच भी संदेह के घेरे में आ गये हैं. इस पूरे प्रकरण से स्तब्ध क्रिकेट जगत ने दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ आजीवन प्रतिबंध की मांग की है.
ब्रिटेन के टेबलायड ‘द न्यूज आफ वर्ल्ड’ के स्टिंग आपरेशन ने भानुमति का पिटारा खोल दिया जिसकी ताजा रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हाल में संपन्न श्रृंखला का पहला टेस्ट और जनवरी में सिडनी में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया टेस्ट भी फिक्स हो सकता है. इस प्रकरण में पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट सहित सात खिलाड़ी संदेह के घेरे में हैं.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि आरोप काफी गंभीर हैं लेकिन आईसीसी भविष्य की कार्रवाई करने से पहले लंदन पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार करेगी. पवार ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘जब तक जांच समाप्त नहीं हो जाती, तब तक प्रतिक्रिया करना सही नहीं होगा.’ {mospagebreak}
उन्होंने कहा, ‘हम आईसीसी में इस पर बात की और फैसला किया कि हम पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार करेंगे. इसके बाद हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड दोनों के विचार जानना चाहेंगे.’ पवार ने कहा, ‘यदि ऐसा हुआ है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी इसे गंभीरता से लेंगे.’
यह विवाद इन आरोपों के बाद शुरू हुआ कि एक सटोरिये मजहर मजीद ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर को लार्डस टेस्ट में ‘स्पाट फिक्सिंग’ करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ नोबाल फेंकने के लिए रिश्वत दी थी. यह मामला तब और गहरा गया जब दावा किया गया कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हाल में संपन्न श्रृंखला का पहला टेस्ट और जनवरी में सिडनी में पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया टेस्ट भी फिक्स था.
एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया कि स्काटलैंड यार्ड के शनिवार रात मारे गये छापे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कमरों से उनके दैनिक भत्तों से अधिक नकदी मिली. स्टिंग आपरेशन के वीडियो में मैच फिक्सिंग विवाद का केंद्र बने मजीद को यह दावा करते हुए दिखाया गया है कि आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी टेस्ट फिक्स था और इसके अलावा मैच से हुई कमाई के बारे में भी बताया गया है. उसे कहते हुए दिखाया गया, ‘मैं आपको हमारे पिछले टेस्ट के बारे में बताता हूं. यह सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट था. आस्ट्रेलिया के दो विकेट शेष बचे थे और उन्हें 10 रन की बढ़त हासिल थी. और पाकिस्तान के सभी विकेट शेष थे.’ {mospagebreak}
समाचार पत्रों ने स्टिंग वीडियो में मजीद के बयान के हवाले से कहा, ‘उस समय शायद पाकिस्तान के मैच हारने और आस्ट्रेलिया के जीतने पर 40.1 का भाव चल रहा था. हमने उन्हें 150 रन बनाने दिये और फिर सभी ने अपने विकेट गंवा दिये.’ मजीद ने कहा, ‘उस मैच में हमने 13 लाख पौंड बनाये. मेरे कहने का मतलब है कि आप लाखों बना सकते हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा पैसा है क्योंकि ऐसी स्थिति पैदा होती है.’
आस्ट्रेलिया ने इस मैच में 36 रन की जीत दर्ज की जबकि पाकिस्तान ने अपने नौ विकेट सिर्फ 89 रन पर गंवा दिये. पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ने मैच में चार कैच टपकाये जिससे आस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति से उबरने में मदद मिली. आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई ने इस मैच की जांच की लेकिन क्लीन चिट दे दी. इस बीच एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला का पहला टेस्ट भी फिक्स था. नाटिंघम में खेले गये इस टेस्ट में मेजबान टीम ने 354 रन से जीत दर्ज की.
ब्रिटिश टेबलायड ‘द सन’ के मुताबिक स्काटलैंड यार्ड के सहायक आयुक्त क्रेसिडा डिक को एक महीने पहले बताया गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल थे. टेबलायड में दावा किया गया, ‘पुलिस को एक महीने पहले इंग्लैंड..पाकिस्तान टेस्ट श्रृंखला में मैच फिक्सिंग के बारे में बताया गया. स्काटलैंड यार्ड के सहायक आयुक्त क्रेसिडा डिक को पहले मैच (29 जुलाई से एक अगस्त) में कथित भ्रष्टाचार की सूचना मिली.’{mospagebreak}
अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि मुखबिर ने यहां की पुलिस को पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा मैच फिक्सिंग की ‘विश्वसनीय’ सूचना दी थी. इन नये खुलासों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की प्रतिष्ठा को और नुकसान पहुंच सकता है. इस स्कैंडल में आमेर और आसिफ के अलावा पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान सलमान बट और विकेटकीपर कामरान अकमल का भी नाम आया है और कथित तौर पर पुलिस ने इनके मोबाइल फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिये हैं.
इस स्कैंडल में नाम आने के बावजूद बट ने इस्तीफा नहीं दिया है और उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने अपने नाम के अलावा कोई आरोप नहीं सुना हैं. मैंने कुछ नहीं देखा और ना ही टीम में ऐसा कुछ दिखाया गया जो मुझे संबंधित था.’ लेकिन सिडनी टेस्ट के बारे में सटोरिये के दावे से सकते में आये क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इन आरोपों को ‘परेशान करने वाला’ करार देते हुए इस मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश दिये हैं. {mospagebreak}
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकरी जेम्स सदरलैंड ने कहा, ‘ब्रिटेन से आई रिपोर्ट काफी पेरशान करने वाली है और हम ब्रिटेन के अधिकारियों और आईसीसी की जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं.’ आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग भी इस प्रकरण से काफी निराश हैं और उन्होंने कहा कि अगर मैच फिक्सिंग के आरोप सही साबित होते हैं तो सिडनी मैच में उनके खिलाड़ियों की व्यक्तिगत उपलब्धियां प्रभावित हो जाएंगी. उन्होंने कहा, ‘जिस चीज को लेकर मैं सबसे अधिक चिंतित हूं वह यह है कि अगर इन आरोपों में से कुछ भी साबित हुआ तो मैच के व्यक्तिगत प्रदर्शन बेमानी हो जाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘आप दूसरी पारी में माइक हसी के शतक और पीटर सिडल की बल्लेबाजी देखिये और उसने उस दिन जिस तरह से माइक हसी के साथ बल्लेबाजी की. नाथन हारिट्ज ने अंतिम दिन पांच विकेट चटकाकर हमें जीत दिलाई.’ पोंटिंग ने ‘एबीसी रेडियो’ से कहा, ‘ये सभी व्यक्तिगत उपलब्धियां दागी हो जाएंगी.’ आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि उन्हें मैच के दौरान कभी कुछ अजीब नहीं लगा. उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसा कभी नहीं लगा. इस तरह की किसी चीज को मुझे कोई अंदाजा नहीं था.’ {mospagebreak}
इसी बीच बीसीसीआई ने कहा कि इस मामले से आईसीसी और पीसीबी को निपटना है. बीसीसीआई के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा, ‘पीसीबी और आईसीसी को इस मामले को देखना चाहिए और वे इससे निपटने में सक्षम हैं.’ इयान चैपल, रमीज राजा, माइकल वान, इमरान खान और इयान बाथम ने इस प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि वे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
ब्रिटिश मीडिया ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस प्रकरण ने खेल के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है और उन्होंने दोषी पाये जाने पर पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबन और खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध की मांग की.