विदेशियों सहित सैकड़ों छात्रों को भारत के खिलाफ ‘जेहाद’ के लिये पाक अधिकृत कश्मीर में प्रशिक्षित किया जा रहा है. बीबीसी की इस रिपोर्ट को लेकिन आज पाकिस्तान ने ‘आधारहीन’ कहकर ठुकरा दिया.
बीबीसी की उर्दू सेवा के अनुसार कुछ समय की शांति के बाद कई उग्रवादी संगठन फिर सक्रिय हो गये हैं और उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर :पीओके : की राजधानी मुजफ्फराबाद और उसके आसपास भारत के खिलाफ ‘जेहाद’ के लिये अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं.
प्रशिक्षण पाये लाहौर के एक 25 वर्षीय इंजीनियर ने पीओके से बीबीसी को बताया कि ‘विदेशों तथा पाकिस्तानी विश्वविद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने के लिये एक उग्रवादी संगठन की निगरानी में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं.’
अपने को कश्मीरी बताने वाले युवक ने कहा कि उसने इस साल दो माह का प्रशिक्षण लिया. उसने बताया, ‘प्रशिक्षण शिविरों में करीब 20 प्रतिशत युवक कश्मीर से और दस प्रतिशत अन्य देशों के हैं. अधिकांश पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से हैं.’
उसने बताया कि लाहौर के पास स्थित एक तंजीम :संगठन : द्वारा चलाये जा रहे उग्रवादी प्रशिक्षण कार्यकम में उसके विश्वविद्यालय के कई छात्र शामिल हुए. तंजीम से उसका आशय जमात.उद.दावा जान पडता है जिसका मुख्यालय शहर के बाहरी इलाके मुरडिके में है.