scorecardresearch
 

बॉर्डर के पास से पाकिस्‍तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

भारत-पाक सीमा सटे श्रीगंगानगर जिले के तनोट इलाके में सीमा सुरक्षा बल की नाका पार्टी ने बीती रात एक पाक घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पाकिस्तानी घुसपैठिया
पाकिस्तानी घुसपैठिया

भारत-पाक सीमा सटे श्रीगंगानगर जिले के तनोट इलाके में सीमा सुरक्षा बल की नाका पार्टी ने बीती रात एक पाक घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सीमा सुरक्षा बल ने पाक घुसपैठिये को पकडने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पाक घुसपैठिये ने अपना नाम हाकिम दादा पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी नवगई, तहसील और जिला बिजौर पाकिस्तान बताया है.उसने पूछताछ में बताया कि वह चरवाहा था और घूमते हुये कराची पहुंचा.

सीमा सुरक्षा बल ने गिरफ्तार पाक घुसपैठिये से बिना स्ट्रेप की क्वार्टस कंपनी की हाथघडी, एक्ससाइड मोटरसाइकिल बैटरी का एक कार्ड, अलग-अलग नामों के तीन विजिटिंग कार्ड, पाकिस्तान से प्रकाशित एक उर्दू समाचार पत्र के दो पन्ने मिले हैं.

सूत्रों के अनुसार पाक घुसपैठिये को पूछताछ के लिये खुफिया एजेसियों के सुपुर्द किया जायेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement