scorecardresearch
 

पाक वकीलों ने लादेन के लिए नमाज अदा की

पाकिस्तान के वकीलों ने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के लिए ‘गायबाना नमाज-ए-जनाजा’ आयोजित की.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के वकीलों ने अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के लिए ‘गायबाना नमाज-ए-जनाजा’ आयोजित की. शुक्रवार को लाहौर में अल उम्मा लायर्स फोरम, इस्लामिक लायर्स फोरम और खत्म-ए-नबुअत लायर्स फोरम ने इसका आयोजन किया.

इस दौरान अदालत परिसर में मौजूद पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. गौरतलब है कि लादेन को दो मई को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी हमले में मारा गया था.

Advertisement
Advertisement