scorecardresearch
 

पाक मीडिया का दावा, यूएस ड्रोन हमले में मारा गया इलियास कश्‍मीरी

मुंबई हमलों सहित भारत में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाला खूंखार आतंकी इलियास कश्मीरी अमेरिकी ड्रोन हमलों में ढेर हो गया है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्‍तानी आतंकी इलियास कश्मीरी अमेरिकी ड्रोन हमलों में ढेर हो गया है. पाकिस्‍तान के अखबार डॉन के वेबसाइट पर बीबीसी उर्दू की खबर का हवाला देते हुए लिखा गया है कि आतंकी संगठन हरकत-उल-जेहाद-अल-इस्लामी (हूजी) के प्रमुख इलियास कश्‍मीरी अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया है.

कश्‍मीरी को हाल ही में पाकिस्तान के कराची के मेहरान नौसेना अड्डे पर हुए हमले का मास्टर माईंड क़रार दिया जाता है.

हूजी का आतंकी कश्मीरी मुंबई हमलों सहित भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल था. उसने कश्मीर में लगभग एक दशक तक आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है. कश्मीरी भारत द्वारा पाकिस्तान को सौंपी गई मोस्ट वांटेड की सूची में भी इलियास कश्‍मीरी का नाम शामिल है. हालांकि कश्मीरी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

कश्‍मीरी पर 22 करोड़ रुपये की ईनामी राशि घोषणा हुई थी.

Advertisement
Advertisement