scorecardresearch
 

पाक आतंकवादियों से अवश्य संपर्क खत्म करे: अमेरिका

व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादियों के साथ और खासतौर पर हक्कानी नेटवर्क से अपने संपर्क को खत्म करने की जरूरत है क्योंकि अमेरिकी प्रशासन इस्लामाबाद को भविष्य की सहायता राशि पर विचार कर रहा है.

Advertisement
X

व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवादियों के साथ और खासतौर पर हक्कानी नेटवर्क से अपने संपर्क को खत्म करने की जरूरत है क्योंकि अमेरिकी प्रशासन इस्लामाबाद को भविष्य की सहायता राशि पर विचार कर रहा है.

Advertisement

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार डेविड प्लोफ ने कहा, ‘हमारी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा टीमों के बीच यह चर्चा हो रही है.’

उन्होंने सीएनएन को एक साक्षात्कार में बताया, ‘हम जितना सहयोग कर सकते हैं उतना करने की हमे जरूरत है लेकिन इस हालात को बर्दाश्त नहीं कर सकते जहां हक्कानी नेटवर्क को पनाहगाह मुहैया किया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘यहां कुछ सहायता राशि जोखिम में है. मुझे लगता है कि हमे उनके साथ करीबी रूप से काम करने की जरूरत है.’

Advertisement
Advertisement