scorecardresearch
 

पाक नौसेना का एयरबेस आतंकियों से मुक्‍त कराया गया: रहमान मलिक

पाकिस्‍तान के कराची में आतंकियों के खिलाफ चलाया जा रहा नौसैनिक अभियान फिलहाल पूरा हो गया है.

Advertisement
X
रहमान मलिक
रहमान मलिक

पाकिस्‍तान के कराची में आतंकियों के खिलाफ चलाया जा रहा नौसैनिक अभियान फिलहाल पूरा हो गया है.

Advertisement

पाकिस्‍तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने जानकारी दी कि पाकिस्‍तान नेवी कमांडो की कार्रवाई पूरी हो गई है. रहमान मलिक ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन के दौरान 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 15 जख्‍मी हुए हैं.

देखें नौसेना के एयरबेस को कैसे कराया गया आतंकियों से मुक्‍त

रहमान मलिक ने बताया कि बीती रात हुआ हमला पूर्व नियोजित साजिश का हिस्‍सा था. मलिक ने कहा, ''यह पाकिस्‍तान पर किया गया हमला था.'' उन्‍होंने कहा कि गोलीबारी के दौरान परिसर के अंदर मौजूद सभी विदेशी पूरी तरह सुरक्षित हैं.

इससे पहले ऐसी रिपोर्ट मिल रही कि गोलीबारी में 14 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, जिनमें 13 नेवी के अधिकारी हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में नौसेना बेस मेहरान पर आतंकवादियों ने बीती रात हमला बोला दिया. अति सुरक्षा वाले नौसेना बेस में 12 से 15 आतंकवादी बीती रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर घुस गए थे.

Advertisement

पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची स्थित वायुसेना अड्डे को निशाना बनाते हुए 10 से अधिक आतंकवादियों ने कई विस्फोट करने के साथ ही अंधाधुंध गोलीबारी की. सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान वायुसेना के फैजल वायुसेना अड्डे पर चार इंजनों वाला एक विमान पीसी3 ओरियान भी उड़ा दिया. इस अड्डे में नौसेना स्टेशन पीएनएस मेहरान भी स्थित है.

Advertisement
Advertisement