केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार रात अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से मुलाकात की और माना जाता है कि उन्होंने जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद एवं सेना के कुछ लोगों समेत मुंबई हमलों के संचालकों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई के लिए दबाव डाला है.
माना जा रहा है कि ये दो लोग पाकिस्तानी सेना के हैं. पिछले तीन दशकों में पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले पहले गृहमंत्री चिदंबरम ने यहां गृहमंत्रालय में मलिक से मुलाकात की, जहां उनका भव्य तथा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
मलिक रावलपिंडी स्थित चकलाला हवाई ठिकाने पर गये और चिंदबरम का व्यक्तिगत रूप से अगवानी की, जो यहां दक्षेश देशों के गृहमंत्रियों के शुक्रवार को होने वाले सम्मेलन में शामिल होने के लिये आये हैं.