scorecardresearch
 

सईद के खिलाफ कार्रवाई करे पाक: चिदंबरम

केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार रात अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से मुलाकात की और माना जाता है कि उन्होंने जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद एवं सेना के कुछ लोगों समेत मुंबई हमलों के संचालकों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई के लिए दबाव डाला है.

Advertisement
X

केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार रात अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से मुलाकात की और माना जाता है कि उन्होंने जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद एवं सेना के कुछ लोगों समेत मुंबई हमलों के संचालकों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई के लिए दबाव डाला है.

Advertisement

माना जा रहा है कि ये दो लोग पाकिस्तानी सेना के हैं. पिछले तीन दशकों में पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाले पहले गृहमंत्री चिदंबरम ने यहां गृहमंत्रालय में मलिक से मुलाकात की, जहां उनका भव्य तथा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

मलिक रावलपिंडी स्थित चकलाला हवाई ठिकाने पर गये और चिंदबरम का व्यक्तिगत रूप से अगवानी की, जो यहां दक्षेश देशों के गृहमंत्रियों के शुक्रवार को होने वाले सम्मेलन में शामिल होने के लिये आये हैं.

Advertisement
Advertisement