scorecardresearch
 

भारत विरोधी समूहों को प्रश्रय देना बंद करे पाक: निरुपमा राव

भारत ने पाकिस्तान से देश के भीतर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल समूहों को उसके शक्तिशाली बलों और संस्थाओं से मिल रहे प्रश्रय पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. भारत ने कहा कि वह पाकिस्तान की सीमा से शत्रुपूर्ण बलों का सामना कर रहा है.

Advertisement
X

भारत ने पाकिस्तान से देश के भीतर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल समूहों को उसके शक्तिशाली बलों और संस्थाओं से मिल रहे प्रश्रय पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. भारत ने कहा कि वह पाकिस्तान की सीमा से शत्रुपूर्ण बलों का सामना कर रहा है.

सीमा पार आतंकवाद को भारत के समक्ष महत्वपूर्ण सुरक्षा चुनौती करार देते हुए विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान की सीमा से शुत्रपूर्ण शक्तियों का सामना कर रहे हैं. हालांकि, हमने शांति के माहौल में वहां लोकतंत्र के विकास को अपना समर्थन देने पर लगातार जोर दिया है. इस लक्ष्य की अमेरिका ने भी पहचान की है.’’

राव ने भारत अमेरिका संबंधों पर यहां एक सम्मेलन में दिए गए संबोधन में ये बातें कहीं. उस भाषण का लिखित ब्योरा गुरुवार को सार्वजनिक किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘जो समूह भारत के खिलाफ हमलों का निर्देश देते हैं उन्हें देश के भीतर शक्तिशाली बलों और संस्थाओं का संरक्षण मिला है. ये महत्वपूर्ण है कि यह समर्थन निश्चित तौर पर तत्काल रुके.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य बनाने में कोई भी व्यावहारिक प्रक्रिया निश्चित तौर पर इस आवश्यक जरूरत पर निर्भर है क्योंकि दूसरी तरह से सोचना अवास्तविक है.’’ राव ने भारत अमेरिका के बीच व्यापक सहयोग की मांग की और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और एशिया में उभर रही सुरक्षा शैली समेत सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर लगातार सलाह-मशविरा करने की मांग की.

राव ने एक संबोधन में कहा, ‘‘इस बात पर आम सहमति बढ़ती जा रही है कि अफगानिस्तान में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों का संबंध पाकिस्तान से लगे हुए क्षेत्रों में मिल रहे समर्थन और पनाहगाह से जुड़ा हुआ है. हमारे पड़ोस में आतंकवादी हिंसा में वृद्धि गंभीर चिंता का विषय है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये बल बेधड़क सीमा पार अपनी गतिविधियां संचालित करते हैं जो मुंबई में नवंबर 2008 में हुए आतंकवादी हमलों से साफ है.’’

राव ने कहा कि अमेरिका और विश्व समुदाय के लिए ध्यान देना और अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान में हालात को महसूस करना महत्वपूर्ण है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की धरती से उपज रहा सीमा पार आतंकवाद बेईमान राजनैतिक और संस्थागत एजेंडे को प्रोत्साहन देने के लिए आतंकवादी विचारधारा के इस्तेमाल का प्रकटीकरण है. भारत की जमीनी और समुद्री सीमाओं से मिल रही चुनौतियों और अवसरों के बारे में उन्होंने कहा कि यह चुनौती सुरक्षा संबंधी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement