scorecardresearch
 

पाक गायक राहत फतेह अली खान को छोड़ा गया

पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फतेह अली खान और उनके दल के दो सदस्यों को आज राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रिहा कर दिया. राहत को अघोषित एक लाख 24 हजार डॉलर (करीब 60 लाख रुपये) के साथ एक दिन पहले हिरासत में लिया गया था.

Advertisement
X
Rahat Fateh Ali Khan
Rahat Fateh Ali Khan

पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फतेह अली खान और उनके दल के दो सदस्यों को आज राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने रिहा कर दिया. राहत को अघोषित एक लाख 24 हजार डॉलर (करीब 60 लाख रुपये) के साथ एक दिन पहले हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

इन तीनों के पास से बरामद भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है, वहीं डीआरआई ने तीनों लोगों को अपना पासपोर्ट जमा करने को कहने के बाद रिहा कर दिया. डीआरआई ने उनसे तीन दिन के बाद फिर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है.

डीआरआई ने हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज किया और सघन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया. इन लोगों से देश छोड़कर नहीं जाने को कहा गया है.

सू़त्रों ने बताया कि पाकिस्तानी कूटनीतिक चैनल भी सक्रिय हो गया और नयी दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों ने कूटनीतिक पहुंच प्राप्त करने का प्रयास किया.

सूत्रों ने कहा कि उच्चायोग के तीन अधिकारी डीआरआई के जोनल मुख्यालय पहुंचे जहां पाकिस्तानी गायक से पूछताछ की जा रही थी, लेकिन करीब 30 मिनट बाद वहां से वे चले गए.

Advertisement

राहत को अपने प्रबंधक मारूफ और इवेंट मैनेजर चित्रेश श्रीवास्तव के साथ रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से हिरासत में लिया गया था. इन लोगों को तब हिरासत में लिया गया था जब वे दुबई के रास्ते लाहौर जाने वाले थे. उनके पास से कथित तौर पर अघोषित 1 लाख 24 हजार डालर बरामद किया गया था. ये तीनों 16 सदस्यीय दल का हिस्सा थे.

अधिकारियों ने दिनभर राहत से पूछताछ की जबकि बालीवुड के जाने-माने संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के भाई चित्रेश के स्वामित्व वाले ‘आईलाइन टेलीफिल्म एंड इवेंट्स’ के मुंबई स्थित परिसर पर छापेमारी की गई. जांच से जुड़े अधिकारियों ने दावा किया कि अधिकारियों ने 51 लाख रुपये नकद और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किए.{mospagebreak}

इस संबंध में संपर्क किए जाने पर आदेश ने कहा कि उन्हें इस घटनाक्रम की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि वह पिछले कई दिनों से बीमार हैं. वहीं चित्रेश के एक अन्य भाई विशाल श्रीवास्तव ने इस तलाशी के बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेने के लिए किए गए कॉल को काट दिया.

सूत्रों ने बताया कि चित्रेश से पूछताछ उसके मुंबई स्थित परिसर से कथित तौर पर नकदी जब्त किए जाने को लेकर की जा रही है. चित्रेश को भी रविवार को ही हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स के अध्यक्ष एस दत्त मजूमदार ने कहा था कि डीआरआई अधिकारियों ने कुल 1 लाख 24 हजार डॉलर बरामद किए जो करीब 60 लाख रुपये के बराबर है. राहत के बैग से 24 हजार डॉलर जबकि दल के दो अन्य सदस्यों के बैग से 50-50 हजार डॉलर बरामद किए गए.

उन्होंने कहा कि उत्पाद कर कानूनों का साफ तौर पर उल्लंघन है और उनके पास जितनी मुद्रा थी वह दी गई अनुमति की सीमा से काफी अधिक थी.

Advertisement
Advertisement