scorecardresearch
 

पाक ‘जासूस’ ने किया था खुफिया रक्षा ठिकानों का दौरा

पाकिस्तान के लिये कथित रूप से जासूसी करने वाले एक वीजा एजेंट को यहां गिरफ्तार किया गया है. इस एजेंट ने महाराष्ट्र में रक्षा ठिकानों के अंदर घूम फिरकर वहां के फोटो खींचे थे.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के लिये कथित रूप से जासूसी करने वाले एक वीजा एजेंट को यहां गिरफ्तार किया गया है. इस एजेंट ने महाराष्ट्र में रक्षा ठिकानों के अंदर घूम फिरकर वहां के फोटो खींचे थे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज इस मामले में जानकारी देते हुये कहा कि गिरफ्तार वीजा एजेंट को मदद देने वाले रक्षा विभाग के एक कर्मचारी पर भी नजर रखी जा रही है.

दक्षिणी मुंबई के माजगांव के रहने वाले जावेद अब्दुल गफूर मोजावाला उर्फ सलीम (28) को 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और वह 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रहेगा.

अपराधा शाखा के अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, ‘मोजावाला ने प्रतिबंधित रक्षा ठिकानों के अंदर जाकर अपने कैमरे वाले मोबाइल फोन से फोटो खींचे थे. उसने रक्षा विभाग के एक कर्मचारी की
मदद ली जिससे पूछताछ की जायेगी. हो सकता है कि उस व्यक्ति को मोजावाला के इरादों का पता न हो.’

Advertisement

पुलिस ने दावा किया है कि मोजावाला पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों के इशारों पर काम कर रहा था.

Advertisement
Advertisement