scorecardresearch
 

पाक में आत्मघाती हमले में 40 व्यक्तियों की मौत, 72 घायल

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बाजौर कबायली इलाके में स्थित विश्व खाद्य कार्यक्रम वितरण केंद्र को निशाना बनाकर आज किये गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 40 व्यक्तियों की मौत हो गई और 72 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बाजौर कबायली इलाके में स्थित विश्व खाद्य कार्यक्रम वितरण केंद्र को निशाना बनाकर आज किये गए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 40 व्यक्तियों की मौत हो गई और 72 अन्य घायल हो गए.

आत्मघाती हमलावर ने उस समय स्वयं को बम विस्फोट करके उड़ा दिया जब संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के खाद्य वितरण केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे.

टेलीविजन चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि आत्मघाती विस्फोट में 40 लोग मारे गए 72 अन्य घायल हो गए.

पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल जिओ न्यूज ने दावा किया कि यह आत्मघाती हमला एक महिला द्वारा किया गया लेकिन इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पायी. अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन आमतौर पर प्रशासन ऐसे हमलों के लिए आतंकवादी संगठन तालिबान को जिम्मेदार ठहराता है.

Advertisement

केंद्र की स्थापना तालिबान के खिलाफ बाजौर कबायली एजेंसी में शुरू किये गए सैन्य अभियान के कारण विस्थापित या प्रभावित हुए लोगों को खाद्य सहायता उपलब्ध कराने के वास्ते विश्व खाद्य कार्यक्रम ने की था. घायलों को क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्रशासन ने आपात स्थिति घोषित कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.{mospagebreak}

रिपोटरें में कहा गया है कि बाजौर के मुख्यालय खार स्थित इस खाद्य वितरण केंद्र से प्रतिदिन करीब एक हजार लोग खाद्य सामग्री प्राप्त करते थे. सुरक्षा बलों ने बाजौर में वर्ष 2008 में तहरीके तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था.

सेना ने पिछले वर्ष आतंकवादियों के खिलाफ जीत की घोषणा की थी लेकिन आतंकवादियों के इस तरह के आत्मघाती हमलों से यह बात साबित होती है कि वे अभी भी ऐसे हमले करने में सक्षम हैं.

Advertisement
Advertisement