ओसामा बिन लादेन के विषय को दाऊद इब्राहिम से जोड़ते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि अल कायदा प्रमुख के बारे में पाकिस्तान हमेशा ही अमेरिका से ‘सफेद झूठ’ बोलता रहा, जैसे वह भारत से अपने देश में दाऊद इब्राहिम के मौजूद होने के बारे में कहता है.
उन्होंने पाकिस्तान को ओसामा और दाऊद जैसे आतंकवादी नेताओं के लिए पनहगाह के रूप में तब्दील करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को जिम्मेदार ठहराया.
आडवाणी ने अपने ताजा ब्लाग में लिखा कि मुशर्रफ जब आगरा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 2001 में भारत आए थे, उस समय उन्होंने दाउद के प्रत्यर्पण की मांग किये जाने पर उनसे सफेद झूठ बोला.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पिछले कई वर्षों से अमेरिकियों से भी ओसामा बिन लादेन के बारे में इसी प्रकार के झूठ बोल रहा है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आमंत्रण पर मुशर्रफ की भारत यात्रा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब दाऊद को भारत को सौंपने की मांग की गई तब मुशर्रफ ने रूखे अंदाज में कहा कि दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है. गृह मंत्री के तौर पर उस समय आडवाणी ने राष्ट्रपति भवन में मुशर्रफ की आगवानी की थी.