पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय अग्रिम चौकियों पर अंधाधुंध गोलियां दागी.
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी टुकडी ने दोपहर करीब सवा एक बजे पुंछ जिले के कृष्णा घाटी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास कई भारतीय अग्रिम चौकियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई. उन्होंने भारतीय चौकियों पर राकेट से ग्रेनेड दागे. अधिकारी ने कहा कि सीमापार से यह गोलीबारी दोपहर दो बजे तक जारी रही और इसके बाद ढाई बजे फिर शुरू हो गई जो अंतिम सूचना मिलने तक जारी थी. उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ.