scorecardresearch
 

अपने खिलाडि़यों के नहीं चुने जाने से भड़का पाक

आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ना चुने जाने पर शुरू हो गया है विवाद. पाकिस्तान ने इस पर नाराजगी जताते हुए भारत दौरे पर अपना संसदीय दल भेजने से इनकार कर दिया है. वहां के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने तो भारत से माफी मांगने तक की मांग कर डाली.

Advertisement
X

आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ना चुने जाने पर शुरू हो गया है विवाद. पाकिस्तान ने इस पर नाराजगी जताते हुए भारत दौरे पर अपना संसदीय दल भेजने से इनकार कर दिया है. वहां के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने तो भारत से माफी मांगने तक की मांग कर डाली.

आईपीएल सीजन तीन में अपने किसी खिलाड़ी की नीलामी ना होने पर पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में बुधवार को जमकर बहस हुई और विपक्ष की मांग पर स्पीकर फहमीदा मिर्जा ने कोई भी संसदीय दल भारत भेजने से इनकार कर दिया. हालांकि, राजनयिक सूत्रों के मुताबिक हाल के दिनों में किसी पाकिस्तानी संसदीय दल के भारत दौरे का कोई कार्यक्रम नहीं है.

ऐसे में इसे विरोध का एक सांकेतिक तरीका माना जा रहा है. इस बीच, पाकिस्तान में विपक्ष के नेता चौधरी नासिर ने सरकार से मांग की है कि वो भारत से सारे खेल संबंध तोड़ ले. यही नहीं पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा पर बैन लगाने की मांग भी उन्होंने उठाई है.

उधर, पाकिस्तान के खेलमंत्री ने भी अपने भारतीय समकक्ष एमएस गिल से इसकी शिकायत की. हालांकि, गिल ने साफ कर दिया कि इस मसले से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. कहते हैं खेल सियासत से अलग है, लेकिन यहां साफ है कि खेल पर सियासत हावी हो रही है.

Advertisement
Advertisement