पाकिस्तान के लाहौर में आत्मघाती हमला हुआ. एक विस्फोटक से भरी गाड़ी एफआईए की इमारत से टकरा गई. इस धमासे से एफआईए की बिल्डिंग गिर गयी. ताजा जानकारी के अनुसार इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हो गए.
पाकिस्तान के कई हिस्सों में पिछले कुछ महीनों में लगातार हमले होते रहे हैं. अभी छह मार्च को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के हांगू ज़िले में एक चरमपंथी हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए थे.
पिछले साल दिसंबर में पंजाब के मुल्तान शहर में मुख्य सुरक्षा सेवा के एक दफ़्तर पर हमला हुआ था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि नवंबर में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर दो आत्मघाती हमले किए गए थे जिसमें कम से कम 17 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.