scorecardresearch
 

पाक: बाढ प्रभावित लोगों ने राहत सामग्री लूटी

पाकिस्तान के इतिहास में आई अब तक की सबसे भीषण बाढ से प्रभावित और कई दिनों से भूखे लोगों ने पंजाब प्रांत में राहत सामग्रियों से भरे वाहनों को लूट लिये.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान के इतिहास में आई अब तक की सबसे भीषण बाढ से प्रभावित और कई दिनों से भूखे लोगों ने पंजाब प्रांत में राहत सामग्रियों से भरे वाहनों को लूट लिये.

लूट की इस घटना के बाद मुजफ्फरगढ जिले में सरकारी एजेंसियों, पाकिस्तान गरीबी निवारण कोष और दूसरे एनजीओं ने राहत अभियान बंद कर दिया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें पीपीएएफ के अधिकारियों से मालूम चला कि राहत सामग्रियों से भरे उनके काफिले पर महमूद कोट रोड पर जेडी वाला के करीब हमला हुआ और बाढ पीड़ितों ने उनके वाहन लूट लिये. हम वहां पहुंचे और स्थिति को काबू में किया.

कामरान ने कहा कि बड़े पैमाने पर भूख के कारण स्थिति बहुत खतरनाक हो गई और इससे हमारे कर्मियों की जान खतरे में पड़ सकती है.

Advertisement

पीपीएएफ के संयोजक मोहम्मद कामरान ने कहा कि उनके संगठन ने राहत अभियान बंद कर दिया क्योंकि उनके वाहनों पर हमला किये गये और दूसरे एनजीओं के वाहनों पर भी ऐसे ही हमले किए गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement