अमेरिका के प्रभावशाली सीनेटर जॉन मैक्केन ने मुंबई हमलों में पाकिस्तान के कुछ लोगों के शामिल होने की बात की पुष्टि की है.
‘हेडलाईंस टुडे’ को दिए एक साक्षात्कार में रिपब्लिकन पार्टी के मैक्केन ने कहा, ‘इन हमलों में कुछ पाकिस्तानी तत्वों की संलिप्ता बिलकुल साफ है और इस मुद्दे को हल किए जाने की जरूरत है. भारत की सरकार और प्रधानमंत्री ने इस मामले में काफी धैर्य से काम लिया है.’
मैक्केन ने कहा कि आईएसआई और हक्कानी जैसे आतंकी समूहों के बीच संपर्क होने की बात में कोई शंका नहीं है, जिसके कारण अमेरिका को अफगानिस्तान में गंभीर परेशानी हुई.हालांकि पाकिस्तान के साथ अमेरिकी संबंध खत्म करने की बात पर असहमति जताते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें यह समझना होगा कि पाकिस्तान की स्थिति बहुत नाजुक है. पाकिस्तान के परमाणु हथियार अगर आतंकियों के हाथ लग गए तो बेहद गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है. हमने उनसे 10 सालों तक सभी अंतराष्ट्रीय स्तर के संबंध तोड़ कर रखे. अब हम पाकिस्तान से हक्कानी जैसे समूहों को खत्म करने में मदद चाहते हैं.’
मैक्केन ने कहा कि विश्व के इस क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए पाकिस्तान की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है.