scorecardresearch
 

गिलानी ने हिना रब्बानी खार को न्यूयार्क से वापस बुलाया

प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने विदेशी मंत्री हिना रब्बानी खार से अमेरिका की यात्रा को समय से पहले समाप्त करने और पाकिस्तान लौट आने के लिये कहा है जबकि सेना के शीर्ष कमांडरों ने आईएसआई के आतंकवादी गुटों के साथ संपर्क पर अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच बैठक की है.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने विदेशी मंत्री हिना रब्बानी खार से अमेरिका की यात्रा को समय से पहले समाप्त करने और पाकिस्तान लौट आने के लिये कहा है जबकि सेना के शीर्ष कमांडरों ने आईएसआई के आतंकवादी गुटों के साथ संपर्क पर अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच बैठक की है.

टीवी चैनलों ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि गिलानी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने गई हिना से कहा कि तुरंत देश लौट आये. हिना रविवार रात तक पाकिस्तान वापस लौट सकती हैं. इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जो अमेरिका के इस आरोप के बाद हुआ है कि आईएसआई ने अपने ‘सच्चे साथी’ हक्कानी नेटवर्क को अफगानिस्तान में हमले करने के लिये ‘समर्थन और प्रोत्साहित’ किया.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपनी अमेरिका यात्रा को रद्द कर अपने स्थान पर खार को भेजा था. हालांकि गिलानी ने कहा था कि उन्होंने अपनी यात्रा बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव की निगरानी के लिये रद्द की है लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान मिलने से इंकार कर देने पर अमेरिका नहीं जाने का फैसला किया.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिना को पाकिस्तान इसलिये वापस बुलाया गया है क्योंकि प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई राजनीतिक नेताओंे की बैठक में उनकी उपस्थिति जरूरी थी. विदेशी मंत्री एकमात्र असैन्य नेता हैं जिनका आईएसआई पर लगे आरोपों को लेकर अमेरिका से सीधा संपर्क है. रिपोर्टों में कहा गया है कि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार न्यूयार्क से लौटने के बाद प्रधानमंत्री गिलानी और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी दोनों से मुलाकात करेंगी.

Advertisement
Advertisement