प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने विदेशी मंत्री हिना रब्बानी खार से अमेरिका की यात्रा को समय से पहले समाप्त करने और पाकिस्तान लौट आने के लिये कहा है जबकि सेना के शीर्ष कमांडरों ने आईएसआई के आतंकवादी गुटों के साथ संपर्क पर अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच बैठक की है.
टीवी चैनलों ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि गिलानी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने गई हिना से कहा कि तुरंत देश लौट आये. हिना रविवार रात तक पाकिस्तान वापस लौट सकती हैं. इस घटनाक्रम पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जो अमेरिका के इस आरोप के बाद हुआ है कि आईएसआई ने अपने ‘सच्चे साथी’ हक्कानी नेटवर्क को अफगानिस्तान में हमले करने के लिये ‘समर्थन और प्रोत्साहित’ किया.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपनी अमेरिका यात्रा को रद्द कर अपने स्थान पर खार को भेजा था. हालांकि गिलानी ने कहा था कि उन्होंने अपनी यात्रा बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव की निगरानी के लिये रद्द की है लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान मिलने से इंकार कर देने पर अमेरिका नहीं जाने का फैसला किया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिना को पाकिस्तान इसलिये वापस बुलाया गया है क्योंकि प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई राजनीतिक नेताओंे की बैठक में उनकी उपस्थिति जरूरी थी. विदेशी मंत्री एकमात्र असैन्य नेता हैं जिनका आईएसआई पर लगे आरोपों को लेकर अमेरिका से सीधा संपर्क है. रिपोर्टों में कहा गया है कि विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार न्यूयार्क से लौटने के बाद प्रधानमंत्री गिलानी और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी दोनों से मुलाकात करेंगी.