पाकिस्तानी अधिकारियों ने समुद्री जलसीमा का उल्लंघन करने पर 23 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार करने के साथ ही चार नौकाएं जब्त की हैं.
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक समुद्री सुरक्षा एजेंसी (एमएसए) के एक प्रवक्ता ने बताया कि एमएसए ने अपनी नियमित गश्ती के दौरान मछुआरों को हिरासत में लिया.उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी जलसीमा के काफी अंदर दाखिल होने पर भारतीय मछुआरों एवं उनकी नावों को कब्जे में लिया गया.
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी समुद्री अधिकारियों ने मछुआरों को चेतावनी दी लेकिन उन्होंने चेतावनी को नजरअंदाज किया.
एमएसए ने मछुआरों से पूछताछ के लिए उन्हें कराची पुलिस को सौंप दिया है.