scorecardresearch
 

पाक अदालत ने बहन को दी सरबजीत से मिलने की इजाजत

पाकिस्तान की एक अदालत ने कोट लखपत जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर को उससे मिलने की इजाजत दे दी और वह कल जेल में अपने भाई से मिल सकेंगी.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान की एक अदालत ने कोट लखपत जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर को आज उससे मिलने की इजाजत दे दी और वह कल जेल में अपने भाई से मिल सकेंगी.

सरबजीत को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार बम विस्फोटों में कथित भूमिका के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी. 1990 में हुए इन धमाकों में 14 लोगों की मौत हो गई थी.

पाकिस्तान में कैद इस भारतीय नागरिक के वकील अवैस शेख ने लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह किया था कि दलबीर कौर को जेल में उसके भाई से मिलने की इजाजत दी जाए.

मुख्य न्यायाधीश इजाज चौधरी ने आज सुबह याचिका पर सुनवाई की और दलबीर कौर को गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे जेल के भीतर उसके भाई से मिलने की अनुमति प्रदान कर दी.

Advertisement

सरबजीत से मिलने और पाक सरकार से उसकी रिहाई का आग्रह करने के लिए कौर छह जून को लाहौर पहुंची थीं. पिछली बार 2008 में कौर और परिवार के अन्य सदस्य सरबजीत से मिलने पाकिस्तान आए थे.

परिवार का दावा है कि सरबजीत निर्दोष है और बम विस्फोटों से उसका कोई लेना देना नहीं है. वह नशे की हालत में सीमा पार कर पाकिस्तान चला गया था.

सरबजीत को 2008 में फांसी दी जानी थी लेकिन पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के हस्तक्षेप के बाद उसकी सजा ए मौत अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई.

Advertisement
Advertisement