स्पाट फिक्सिंग में फंसी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तिकड़ी से यहां स्काटलैंड यार्ड ने कथित सट्टेबाज मजहर माजिद के साथ हुई टेलीफोन बातचीत, एमएमएस संदेश और स्विस और ब्रिटिश बैंकों के गुप्त खातों के बारे में पूछताछ की.
फिक्सिंग प्रकरण में फंसे पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान बट तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को शुक्रवार को पूछताछ के बाद बिना किसी आरोप के छोड दिया गया.
सूत्रों के अनुसार खूफिया विभाग के अधिकारियों ने इस तिकड़ी से टेलीफोन काल एमएमएस संदेश और स्विस और ब्रिटिश बैंकों में गुप्त खातों के बारे में पूछताछ की है. तेज गेंदबाज आमिर से पुलिस ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की और बताया जाता है कि उससे पुलिस ने कथित रूप से सट्टेबाज को भेजे गये एक संदेश के बारे में जानकारी हासिल करनी चाही है.
आमिर ने अपने संदेश में पूछा है ‘मै करूं या नहीं कंरू’. बताया जा रहा है कि यह आमिर ने सट्टेबाज माजिद से लार्डस टेस्ट में कथित रूप से ना बाल फेंकने या नहीं फेंकने के बारे पूछा है. यह संदेश लार्डस टेस्ट में नो बाल वाली घटना से पहली रात ही किया गया था.