पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत कबाइली इलाके में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर अमेरिकी ड्रोन से दागी गई मिसाइलों में तालिबान के कम से कम 20 आतंकी मारे गए. इसके साथ ही कबाइली इलाके में इस वर्ष ड्रोन हमलों का शतक पूरा हो गया है.
अधिकारियों ने बताया कि मानव रहित खुफिया विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान के गुलाम खान सब-डिवीजन के बांगी दारा इलाके में आतंकवादियों के एक ठिकाने और वाहनों पर छह मिसाइलें दागीं. यह वह क्षेत्र है जिसका इस्तेमाल कबाइली लोग अफगानिस्तान आने जाने में करते हैं.
सूत्रों ने बताया कि ड्रोन विमानों ने तालिबान कमांडर हाफिज़ गुल बहादुर के नेटवर्क को निशाना बनाया जो अफगान सीमा पर अमेरिकी और सहयोगी बलों पर अक्सर हमला करते हैं.हमले में मारे गए आतंकवादियों में कुछ विदेशी भी शामिल हैं. हमले के बाद आतंकवादियों ने घटनास्थल को घेर लिया. समझा जाता है कि यह जगह दरअसल एक प्रशिक्षण केंद्र था.
अमेरिका ने पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में सितम्बर से ड्रोन हमले तेज किए हैं. अधिकारियों का कहना है नवम्बर में हुआ यह छठवां ड्रोन हमला है. उत्तरी वजीरिस्तान में इस वर्ष अब तक सौ ड्रोन हमले हो चुके हैं.यह इलाका तालिबान, अलकायदा और हक्कानी गुट के आतंकवादियों का प्रमुख ठिकाना है.