पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव 2013 में अपने समय पर होगा. गिलानी ने साफ किया कि सरकार के सामने कोई खतरा नहीं है.
गिलानी ने गुरुवार को यहां आयोजित एक सम्मेलन के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि विपक्ष मुद्दे उठा रहा है, लेकिन सरकार के सामने कोई खतरा नहीं है, और जो लोग सरकार को निशाना बना रहे हैं, उन्हें निराशा हाथ लगेगी.
पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी ने गिलानी के हवाले से कहा है कि हर कोई लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का लोकतंत्र में दृढ़ विश्वास है और वह कानून व संविधान का पालन कर रही है. गिलानी ने कहा कि हम जनता द्वारा राजनीतिक दलों को दिए गए अधिकार का सम्मान करते है.
ज्ञात हो कि हाल ही में अमेरिका भेजे गए एक गुप्त संदेश का खुलासा हुआ. संदेश में कहा गया है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद सैन्य तख्तापलट की आशंका थी. इस खुलासे के बाद हुसैन हक्कानी ने अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया और पूर्व मंत्री शेरी रहमान को नया राजदूत नियुक्त किया गया.
गिलानी ने कहा कि एक उच्चस्तरीय समिति जल्द ही गोपनीय संदेश की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी. गिलानी ने कहा कि सरकार देश के सामने खड़ी चुनौतियों का ख्याल रखेगी.