अमेरिका ने कहा है कि मुंबई पर आतंकवादी हमले की जांच पाकिस्तान के लिए जरूरी है और इसके दोषियों को न्याय के कठघरे तक लाना खुद उसके तथा पूरे क्षेत्र के हित में होगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने संवाददाताओं से कहा कि वह 26/11 हमले की जांच की जरूरत पर जोर देने के लिए अमेरिका पाकिस्तान के साथ विचार विमर्श जारी रखेगा.
क्राउले ने कहा कि कुछ चीजें ऐसी है जो पाकिस्तान को अवश्य करनी चाहिए. निश्चित तौर पर मुंबई पर हमले की जांच और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाना बहुत जरूरी है. भारत का आरोप है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ने मुंबई पर आतंकी हमले की साजिश रची थी. इन हमलों के दौरान जीवित पकड़े गये एकमात्र आतंकवादी को अदालत द्वारा मौत की सजा दी जा चुकी है.
पाकिस्तान में भी सात संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है. लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ मुकदमा चल रहा है. भारत ने कहा है कि हमले के सूत्रधार को न्याय के कठघरे तक लाने के लिए पाकिस्तान को और अधिक कार्रवाई करने की दरकरार है.