scorecardresearch
 

पाकिस्तान को आतंक रोकना होगाः हिलेरी क्लिंटन

भारत की यात्रा पर आईं अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से बातचीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमेरिका आतंकवाद पर भारत के साथ है.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

भारत की यात्रा पर आईं अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से बातचीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अमेरिका आतंकवाद पर भारत के साथ है. हिलेरी क्लिंटन ने पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का बहुत बड़ा शिकार है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि वो आतंकवाद को रोकने पर जोर दे और अपने आवाम को आतंक का साये से दूर रखने पर जोर दे.

Advertisement

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि हिलेरी से कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. इन मुद्दों में सबसे अहम मुंबई पर हुआ हालिया आतंकी हमला भी शामिल था. इसके अलावा भारत-अमेरिका सैन्य संबंध को मजबूत करने पर भी बातचीत की गई.

हिलेरी ने इस मौके पर कहा कि आतंकवाद से कहीं कोई भी महफूज नहीं है, चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान. आतंकवाद से मजबूती से निपटना होगा. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को हर हाल में आतंकवाद रोकना होगा.

प्रेस वार्ता में विदेश मंत्री कृष्णा ने बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पूर्ण सदस्यता का मसला भी हिलेरी के समक्ष उठाया जिसपर हिलेरी ने पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

दोनों देशों के बीच वार्ता का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों एवं सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा करना और वैश्विक एवं क्षेत्रीय हितों से जुड़े विषयों पर विचार विमर्श करने के साथ दोनों देशों की सरकारों के बीच प्राथमिकता वाले क्षेत्र में अल्पावधि से मध्यावधि सहयोग का खाका तैयार करना है.

Advertisement

हिलेरी के साथ भारत की यात्रा पर 25 सदस्यीय शिष्टमंडल भी भारत आया है जिसमें अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं. हिलेरी कल चेन्नई जायेंगी.

शिष्टमंडल स्तर की वार्ता से पूर्व कृष्णा और हिलेरी के बीच करीब एक घंटे की बैठक हुई जिसमें चुनिंदा लोग शामिल हुए. बैठक के दौरान कृष्णा के साथ योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया, सैम पित्रोदा, प्रधानमंत्री के सलाहकार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

हिलेरी के शिष्टमंडल में राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक जेम्स क्लैपर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति के सहायक जान होल्ड्रेन शामिल थे.

सामरिका वार्ता से पहले हिलेरी की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन के साथ सुबह के नाश्ते पर बैठक हुई.

हिलेरी क्लिंटन ने आतंकी हमलों से सुरक्षा के संबंध में भारत के प्रयासों में अमेरिका के पूर्ण सर्मथन का आश्वासन दिया. हिलेरी ने कहा, ‘आगे बढने से पहले, मैं पिछले सप्ताह मुम्बई में हुए आतंकी हमले पर गुस्सा और सहानुभूति व्यक्त करती हूं. अमेरिका इस हमले की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता है. हम पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘और हम भारत सरकार को अपना समर्थन व्यक्त करते हैं, हम शहरों और नागरिकों को भविष्य में किसी नुकसान से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं. हम हिंसक कट्टरपंथी नेटवर्क के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी हैं. गृह सुरक्षा विभाग बढ़ते हुए गठजोड़ और उच्च प्राथमिकता का स्रोत है.’

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि यही कारण है कि दोनों देशों ने आतंकवाद निरोधक सहयोग पहल पर हस्ताक्षर किया है.

अमेरिकी गृह मंत्री जेनेट नेपोलिटानो के भारत में पहले अमेरिकी भारत गृह सुरक्षा वार्ता शुरू करने को रेखांकित करते हुए हिलेरी ने कहा, ‘मुम्बई में हुई घटनाओं ने स्पष्ट किया है कि परिणाम प्राप्त करना कितना जरूरी है.’

‘बहुत कुछ दांव पर लगे’ होने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘इसलिए यह जरूरी है कि वार्ता से ठोस और समन्वित कदम आगे बढ़े और हमारी सरकार वास्तविक परिणाम हासिल करें ताकि हमारे लोगों के जीवन में अंतर आए.’

Advertisement
Advertisement