खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिये काम करने के आरोप में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा कश्मीरी अलगाववादी नेता गुलाम नबी फाई की गिरफ्तारी का विरोध करते हुये पाकिस्तान की सरकार ने इसे इस्लामाबाद की ‘छवि खराब करने वाला अभियान’ करार दिया.
तस्वीरों में देखें 21 जुलाई की खबरें
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के जारी बयान में कहा गया है, ‘हमारी चिंताओं से अवगत कराने विशेषकर पाकिस्तान की छवि को खराब करने वाले अभियान के विरोध में इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास को आज पत्र भेजा गया.’ इस बयान में फाई की भूमिका की तारीफ की गयी है.
गौरतलब है कि फाई को इस सप्ताह वर्जीनिया से गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से कम से कम चालीस लाख अमेरिकी डालर की रकम प्राप्त कर कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रभावित करने के आरोप में फाई को गिरफ्तार किया गया है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखें
इस बयान में कहा गया है,‘हम जम्मू-कश्मीर के लिये कश्मीरी अमेरिकी परिषद और डां. गुलाम नबी फाई के दिये गये योगदान की सराहना करते हैं.’