पाकिस्तान को अमेरिका से मिलने वाले 18 एफ 16 युद्धक विमानों में से तीन विमानों की दूसरी खेप मिल गई है. पाक अधिकारियों का कहना है कि इन जेट विमानों से उनकी वायुसेना की क्षमता काफी बढ़ जाएगी.
पाकिस्तानी वायुसेना ने एक वक्तव्य में बताया कि पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ 2005-06 में 18 एफ-16 युद्धक विमानों की खरीद का एक समझौता किया था. तीन जेट की पहली खेप पाक को मई में मिली थी जबकि दूसरी खेप उसे कल मिली. दिसंबर तक पाकिस्तान को सारे विमान मिल जाने हैं.
वक्तव्य में कहा गया, ‘इस व्यवस्था के तहत पाक वायु सेना को अमेरिकी सरकार से स्टेट ऑफ द आर्ट विमान मिलने हैं.’ दो और विमानों की आपूर्ति अगले हफ्ते की जाएगी. विमानों की दूसरी खेप दक्षिणी सिंध प्रांत के जकोबाबाद के शहबाज वायु शिविर में उतरी.