scorecardresearch
 

पाक के डोजियर में हेडली को लेकर अप्रासंगिक सवाल

लश्कर के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली और भारत में उसकी गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान की ओर से भेजे गये सवालों का जवाब भारत उसे देगा, लेकिन उसका यह भी मानना है कि मामले को लटकाने की कोशिश में पडोसी देश ने अप्रासंगिक सवाल किये हैं.

Advertisement
X

Advertisement

लश्कर के आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली और भारत में उसकी गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान की ओर से भेजे गये सवालों का जवाब भारत उसे देगा, लेकिन उसका यह भी मानना है कि मामले को लटकाने की कोशिश में पडोसी देश ने अप्रासंगिक सवाल किये हैं.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत की ओर से दिये गये डोजियर के जवाब में पिछले सप्ताह 47 सवालों का दस्तावेज भारत को भेजा है, जिनमें हेडली की 2006 से 2009 के बीच भारत यात्राओं का ब्यौरा मांगा गया है.

सूत्रों ने बताया कि हेडली किन किन शहरों में गया, कैसे गया, विमान से या ट्रेन से, कहां ठहरा, उसने प्रवास के दौरान कहां कहां भुगतान किया और अमुक शहर से अमुक शहर कैसे गया, किन किन लोगों से मिला, इस तरह के सवाल पाकिस्तान ने पूछे हैं, जिनकी कोई प्रासंगिकता नहीं है लेकिन भारत इन सवालों का जवाब देगा.

Advertisement

पाकिस्तान ने भारत से यह भी पूछा है कि हेडली के भारत आने के बारे में क्या खुफिया ब्यूरो जैसी एजेंसियों को कोई जानकारी थी. हेडली से पूछताछ से जुडे ब्यौरे की जानकारी एफबीआई पहले ही पाकिस्तान को दे चुका है.

Advertisement
Advertisement