scorecardresearch
 

एयरबेस को लेकर पाक ने थमाया अमेरिका को नोटिस

पाकिस्तान ने अमेरिका को बलूचिस्तान प्रांत स्थित शम्सी हवाई अड्डा 15 दिनों के भीतर खाली करने के लिए नोटिस भेजा है. अमेरिका इसका इस्तेमाल ड्रोन हमलों के लिए करता रहा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अमेरिका को बलूचिस्तान प्रांत स्थित शम्सी हवाई अड्डा 15 दिनों के भीतर खाली करने के लिए नोटिस भेजा है. अमेरिका इसका इस्तेमाल ड्रोन हमलों के लिए करता रहा है.

Advertisement

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने मंगलवार को कहा कि मंत्रिमंडल की रक्षा समिति के निर्णय के मुताबिक अमेरिका को 15 दिन के भीतर शम्सी हवाई अड्डा खाली करने के लिए नोटिस भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका से द्विपक्षीय सम्बंधों की समीक्षा करने का समय आ गया है. 'एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' के अनुसार, खार ने 'पीटीवी' से कहा कि पाकिस्तान के सकारात्मक सहयोग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाना चाहिए. इसे पाकिस्तान की कमजोरी के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश की सम्प्रभुता तथा भूभागीय अखण्डता का सम्मान किया जाना चाहिए. देश इस तरह की घटनाओं को भविष्य में बर्दाश्त नहीं करेगा.

खार ने कहा, 'हम कोई सहायता नहीं चाहते, सिर्फ सम्मान से जीने का हक चाहते हैं.'

Advertisement
Advertisement