अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा कि वह 26 नवम्बर 2008 को मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले के दोषियों पर मुकदमा चलाने के लिए उचित कदम उठाये जिसमें 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हो गए थे.
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता पी.जे. क्राउले ने कहा, ‘हम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए पाकिस्तान से लगातार कहते आये हैं और वर्तमान में उससे आशा करते हैं कि वह इस संबंध में उचित कदम उठाएगा.’
वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित उस खबर के बारे में पूछे जाने पर जिसमें कहा गया है कि मुबई हमले के कम से कम छह मुख्य साजिशकर्ता पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं तथा अब इस बात के काफी सबूत सामने आ रहे हैं कि आईएसआई इस हमले से संबंधित था.'क्राउले ने कहा, ‘यह वह मुद्दा है जिसे हम पाकिस्तान के साथ नियमित आधार पर उठाते रहते हैं.’ रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अमेरिका के आतंकवाद निरोध अभियान के एक वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि पाकिस्तान के मध्यस्तर के कुछ अधिकारियों की मुम्बई आतंकवादी हमले में भूमिका थी, लेकिन इसके इस आयाम ने उन्हें चौंका दिया.
अन्य का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ कदमों और भारत की ओर पहलकदमी के कारण पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की सरकार को भी इस हमले के जरिये निशाना बनाया गया.
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सार्वजनिक रूप से वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमले के साथ कोई आधिकारिक संबंध होने से इनकार करता है. अमेरिका के अटार्नी जनरल इरिक एच होल्डर ने मुम्बई हमले में मारे गए छह अमेरिकी नागरिकों के हत्यारों पर मुकदमा चलाने की प्रतिबद्धता जतायी है.