scorecardresearch
 

लादेन की मौत का जिम्मेदार डॉक्टर देशद्रोही करार

पाकिस्तान ने लादेन की मौत के दौरान अमेरिकी सेना का साथ देने के आरोप में एक डॉक्टर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

Advertisement
X
ओसामा बिन लादेन
ओसामा बिन लादेन

पाकिस्तान ने लादेन की मौत के दौरान अमेरिकी सेना का साथ देने के आरोप में एक डॉक्टर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

Advertisement

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

ओसामा बिन लादेन की मौत के मामले में जांच कर रहे पाकिस्तानी न्यायिक आयोग ने अल-कायदा सरगना लादेन के परिवार से यात्रा पाबंदी हटा दी लेकिन एक डॉक्टर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का निर्देश दिया जिस पर सीआईए की मदद करने का आरोप है.
देखें कहां और कैसे मारा गया ओसामा | अमेरिका में जश्‍न

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जावेद इकबाल की अध्यक्षता वाले आयोग ने ओसामा की विधवाओं और बच्चों को पाकिस्तान से जाने पर रोक लगाने के अपने पहले दिये फैसले को वापस ले लिया और कहा कि उनसे पूछताछ पूरी हो गयी है.
देखें: लादेन था सेक्स का भूखा!

आयोग ने मंगलवार को पहली बार ओसामा की तीन पत्नियों और दो बेटियों से पूछताछ की थी. आयोग ने ओसामा बिन लादेन की बीवियों और बेटियों के बयान ले लिये हैं और उनसे पूछताछ कर ली है. आयोग को उनसे पूछताछ की और जरूरत नहीं है. इसके बाद आयोग ने पाबंदी के आदेश को वापस ले लिया.
देखें: ‘ऑपरेशन ओसामा’ के वो 38 मिनट
आयोग ने अधिकारियों को सरकारी डॉक्टर शकील अफरीदी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का भी निर्देश दिया जिसे ओसामा के ऐबटाबाद स्थित घर में रह रहे लोगों के डीएनए नमूने लेने के लिहाज से सीआईए के लिए काम करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

देखें: ओसामा का घर बन रहा है पाकिस्‍तान का सबसे बड़ा पर्यटना स्‍थल
पाकिस्तानी कानूनों के तहत इस मामले में दोषी व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई जा सकती है. आफरीदी को दो मई को ऐबटाबाद में ओसामा के घर पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और उसकी मौत के तत्काल बाद पकड़ लिया गया था.

देखें: अल कायदा के निशाने पर थे बराक ओबामा
खबरों में कहा गया है कि आफरीदी ने ओसामा के ठिकाने पर रहने वाले लोगों के डीएनए नमूने हासिल करने की कोशिश में इस साल की शुरुआत में इलाके में आसपास निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया था. सीआईए ने इस ठिकाने पर अपनी नजरें गढ़ा रखी थीं. आयोग ने फैसला किया है कि ऐबटाबाद में ओसामा के घर को स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द कर देना चाहिए ताकि वे उसे संबंधित कानून के हिसाब से संभाल सकें.
देखें: ओसामा ने बनाया लिया था एटम बम!

बयान के अनुसार आयोग ने आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा से विस्तार से पूछताछ कर ऐबटाबाद की घटना के संबंध में पाशा का नजरिया जानने की कोशिश की.

पाशा से ओसामा के खिलाफ अमेरिकी हमले के बारे में भी पूछताछ की गई. आयोग ने पहले भी कई अधिकारियों से पूछताछ की लेकिन पहली बार आईएसआई प्रमुख की पेशी उसके सामने हुई.

Advertisement
Advertisement