scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया

बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान (12 रन पर चार विकेट) और सईद अजमल (सात रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने वर्षा से प्रभावित पहले वनडे में यहां आयरलैंड को सात विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X

Advertisement

बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान (12 रन पर चार विकेट) और सईद अजमल (सात रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान ने वर्षा से प्रभावित पहले वनडे में यहां आयरलैंड को सात विकेट से हरा दिया.

बारिश के खलल के बाद 36 ओवर का कर दिये गये मैच में आयरलैंड की टीम जुनैद और अजमल की सटीक गेंदबाजी के आगे 20 ओवर में सिर्फ 96 रन पर ढेर को गई.

आयरलैंड की ओर से पाल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 36 रन बनाये. उनके अलावा केविन ओ ब्रायन (15) और गैरी विल्सन (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये.

पाकिस्तान ने इसके बाद सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज (52) और तौफीक उमर (23) के बीच पहले विकेट की 73 रन की साझेदारी की मदद से 27.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर मैच जीत लिया. आयरलैंड की ओर से तीनों विकेट एलेक्स कुसाक ने चटकाये. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दो वनडे की श्रृंखला में 1.0 की बढ़त बना ली है.

Advertisement
Advertisement