पाकिस्तान की राजधानी के बाहरी इलाके में, अफगानिस्तान में नाटो और अमेरिकी बलों के लिए आपूर्ति ले जा रहे ट्रकों पर आज सशस्त्र उग्रवादियों ने हमला किया जिससे आठ व्यक्ति मारे गए. उग्रवादियों ने करीब 50 वाहनों को आग भी लगा दी.
उग्रवादियों ने पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में अफगानिस्तान के लिए राहत आपूर्ति ले जा रहे ट्रकों और टैंकरों में आग लगा दी. यह पहला अवसर है जब इस्लामाबाद के समीप वाहनों पर हमला किया गया.
नाटो के लिए आपूर्ति ले जा रहे लोगों पर यह एक भीषण हमला था.
हमला आधी रात को किया गया जब वाहन इस्लामाबाद के उपनगरों में तरनोल डिपो पर खड़े थे. करीब दस से बारह हमलावरों ने वाहनों पर गोलीबारी की और उन्हें आग लगा दी.
कम से कम 50 ट्रकों में आग लगाई गई. इनमें कई सेना के वाहन थे जिनमें राहत आपूर्ति थी. इन वाहनों में आग लगने के बाद विस्फोट हुआ और ये जल कर खाक हो गए.
पुलिस ने बताया कि हमले में आठ व्यक्ति मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने घटना स्थल को घेर लिया है.