scorecardresearch
 

लापता पाकिस्तानी पत्रकार का शव बरामद

पाकिस्तान में बीते रविवार से लापता चल रहे एक पत्रकार का शव पंजाब प्रांत से बरामद किया गया. उनके शरीर पर घाव के निशान पाए गए हैं. पुलिस के मुताबिक सैयद सलीम शहजाद का शव बरामद किया गया.

Advertisement
X

पाकिस्तान में बीते रविवार से लापता चल रहे एक पत्रकार का शव पंजाब प्रांत से बरामद किया गया. उनके शरीर पर घाव के निशान पाए गए हैं. पुलिस के मुताबिक सैयद सलीम शहजाद का शव बरामद किया गया. ‘एशिया टाइम्स ऑनलाइन’ के पाकिस्तान ब्यूरो चीफ शहजाद बीते रविवार से लापता थे. वह एक समाचार चैनल के दफ्तर के लिये रवाना हुये थे, लेकिन उसके बाद नहीं लौटे.

Advertisement

इससे पहले खबरों में कहा गया था कि शहजाद की कार झेलम शहर के सराय आलमगीर इलाके में मिली. उनका शव कार के निकट मिला. शहजाद के एक परिजन ने उनके शव की शिनाख्त की. पुलिस का कहना है शहजाद के शरीर पर घाव के निशान हैं और इससे लगता है कि उन्हें यातनाएं दी गईं.

कई अंतरराष्ट्रीय पत्रकार संगठनों ने पाकिस्तानी सरकार से शहजाद का पता लगाने की अपील की थी. शहजाद की हत्या की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है. उनके परिवार का कहना है कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं थी.

शहजाद दो साल पहले ही कराची से इस्लामाबाद आ गये थे. लापता होने से एक दिन पहले शहजाद ने कराची में नौसेना के ठिकाने पर हमले के बारे में एक लेख लिखा था. इसमें उन्होंने हमले को अलकायदा से जोड़ा था.

Advertisement

खबरों में कहा गया है कि कार से दो पहचान पत्र बरामद किये गये. इनमें से एक पहचान पत्र शहजाद का है. शहजाद का शव सराय आलमगीर से बरामद किया गया. यह स्थान इस्लामाबाद से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है. शहजाद की मौत से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisement
Advertisement