अल-कायदा और पाकिस्तानी नौसेना के बीच कथित संबंधों का खुलासा करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार सैयद सलीम शहजाद की मौत के बाद देश के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा कि पत्रकारों को आत्मरक्षा के लिए छोटे हथियार रखने की छूट दी गई है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी वादा किया कि शहजाद के अपहरण में आईएसआई की भूमिका के आरोपों की जांच की जाएगी. मलिक ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकार सेना की ही तरह नकारात्मक तत्वों से मुकाबला कर रहे हैं इसलिए आत्मरक्षा के तौर पर उन्हें हथियार रखने संबंधी आदेश जारी किया गया है.
इस्लामाबाद स्थित शहजाद के घर के दौरे के बीच मलिक ने मीडिया से बात करते हुए ये आश्वासन दिए हैं. दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी भी कारण हो सकती है.
मलिक ने कहा कि शहजाद के परिजन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने दूसरी बार पोस्टमॉर्टम कराए जाने की मांग की थी. मलिक ने कहा, ‘हालांकि, दूसरी बार पोस्टमॉर्टम संभव नहीं है इसलिए जांच करने के लिए एक चिकित्सकीय बोर्ड का गठन किया जाएगा.’