पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी हदें लांघी हैं. इस बार पाकिस्तानी फौज ने सीमा पर सीज़फायर तोड़ा है. बीती रात जम्मू के पुंछ इलाके में भारतीय ठिकानों पर पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलाबारी हुई और रॉकेट दागे गए. इस हमले में एक भारतीय जवान शहीद हो गया.
जम्मू के पुंछ इलाके में पाक की एक और नापाक कोशिश कामयाब नहीं हुई. ये गोलीबारी जम्मू के पुछ के कृष्णाघाटी इलाके में हुई. इस गोलीबारी में शहीद जवान की पहचान मोरे सदेव भाई के तौर पर हुई है. सिपाही मोरे 17 महर रेजिमेंट के जवान थे और अहमदाबाद के रहने वाले थे.
सेना का कहना है कि पाकिस्तानी फौज ने सीमा पर बने भारतीय सेना के तीन ठिकानों पर हमला किया. भारतीय सैनिकों पर पाकिस्तान की ओर से रॉकेट दागे गए और एमएमजी से भी गोलियां बरसाई गईं, लेकिन काबिले तारीफ रहा भारतीय फौज का रवैया. पाकिस्तान की ओर से उकसाने वाली गोलीबारी के बाद भी फौज ने संयम से काम लिया और कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की, वर्ना ये झड़प बड़ी शक्ल अख्तियार कर सकता था.
जानकारों की मानें, तो अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे से पहले पाकिस्तानी फौज सीमा पर तनाव का माहौल बनाना चाहती है, ताकि खुद ब खुद कश्मीर विवाद का मसला ओबामा के भारत दौरे के दौरान भी मुद्दा बन जाए.