scorecardresearch
 

कश्मीर में आईएसआई फैला रही है आतंक: एफबीआई

अमेरिका ने पहली बार यह माना है कि कश्मीर में आईएसआई आतंक फैला रही है. फई की गिरफ्तारी के मामले में दायर हलफनामे से इस बात की पुष्टि हो जाती है.

Advertisement
X
आतंकवाद
आतंकवाद

अमेरिका ने पहली बार यह माना है कि कश्मीर में आईएसआई आतंक फैला रही है. फई की गिरफ्तारी के मामले में दायर हलफनामे से इस बात की पुष्टि हो जाती है.

Advertisement

अमेरिका में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए लॉबीईंग करने के आरोप में गिरफ्तार कश्मीर के अलगाववादी नेता 62 साल के फई कोड वर्ड के जरिए पाकिस्तान से पैसा मंगाते थे. एफबीआई ने अदालत में जो हलफनामा दायर किया है, उसमें खुलासा किया गया है कि फई पाकिस्तान में आईएसआई के अपने हैंडलर बातचीत के दौरान ब्रायलक्रीम औऱ 30 प्लस जैसे कोड वर्ल्ड बोलता था. इसी के हिसाब से फई को हजारों हजारों यूएस डॉलर भेजे जाते थे.

एफबीआई को शक है कि जब फई पाकिस्तानी हैंडलर से कहता था 57 मिलीग्राम ब्रायलक्रीम भेजो, तो इसका मतलब था 75 हजार यूएस डॉलर की जरूरत है. इसी तरह जब वो इनर्जी कैप्सूल 30 प्लस कोड का जिक्र करता था, तो एफबीआई को शक है कि इसका मतलब होता था 30 हजार यूएस डॉलर भेजो.

Advertisement

गौरतलब है कि कश्मीर मसले पर अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से आईएसआई के लिए लॉबिंग करने के इल्जाम में गुलाम नबी फई को गिरफ्तार किया गया है. पैसे लेकर पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाला ये कश्मीरी अलगाववादी नेता सेमिनार और कांफ्रेंस की आड़ में कश्मीर पर अमेरिकी प्रशासन की विचारधारा प्रभावित करने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
Advertisement