scorecardresearch
 

रिहाई ड्रामा से आहत सरबजीत का परिवार

सरबजीत के घरवालों को ऐसा ही लग रहा है मानो उनके साथ किसी ने बहुत ही भद्दा मजाक किया हो. कुछ ही घंटे में उनकी खुशियां काफूर हो गई और उसकी जगह चिंता और दुख ने घेर लिया. हालांकि उनकी उम्मीदें कम नहीं हुई. सरबजीत के घरवालों को पूरा विश्वास है कि वो एक दिन जरूर रिहा होकर आएंगे.

Advertisement
X
सरबजीत सिंह का परिवार
सरबजीत सिंह का परिवार

सरबजीत के घरवालों को ऐसा ही लग रहा है मानो उनके साथ किसी ने बहुत ही भद्दा मजाक किया हो. कुछ ही घंटे में उनकी खुशियां काफूर हो गई और उसकी जगह चिंता और दुख ने घेर लिया. हालांकि उनकी उम्मीदें कम नहीं हुई. सरबजीत के घरवालों को पूरा विश्वास है कि वो एक दिन जरूर रिहा होकर आएंगे.

Advertisement

पाक सरकार के एक बयान से सरबजीत के घरवालों की खुशियों पर मानो बिजली गिर पड़ी. जिन आंखों में खुशियों की चमक लौटी थी. उसे एक बार फिर उदासियों ने घेर लिया.

पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत सिंह की न तो रिहाई होगी और ना ही उसकी सजा कम की गई है. इस खबर ने उसके घरवालों की खुशियों पर पानी फेर दिया.

रक्षाबंधन के आने से पहले मानो राखी का त्योहार बहन सरबजीत की बहन दलबीर के घर आया था. दलबीर कौर भाई की कलाई में राखी बांधने की तैयारी में थी. सरबजीत की रिहाई ना होने से उनहें झटका लगा लेकिन भाई की रिहाई की उम्मीद अभी कमजोर नहीं हुई.

दलबीर कौर ने सरबजीत की रिहाई के लिए दिन रात एक कर दिए थे. भाई के लिए पाकिस्तान जाकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरादरी के सामने इंसाफ की अपील की. रिहाई के लिए दया याचिका भी दायर की. उन्हें इंसाफ का भरोसा भी मिला.

Advertisement

22 साल से सरबजीत की बीवी और उसकी दो बेटियों ने पिता को अपनी आंखों से नहीं देखा. सरबजीत की रिहाई की खबर पर किसी से गलती हुई या सियासत. पिता का इंतजार खत्म नहीं हुआ.

उम्मीद है कि पूरी दुनिया से उठ रही इंसाफ की आवाज और ताकतवर होगी. सरबजीत के परिवार की दुआओं का असर होगा और टूटने से बच जाएगी सरबजीत की जिंदगी की डोर.

Advertisement
Advertisement